संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग (MP Lok Sabha Election 3rd Phase Voting) प्रक्रिया जारी है। प्रदेश की मुरैना, गुना, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, भिंड, ग्वालियर, सागर और बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान होना है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं विदिशा जिले में वोटिंग का बहिष्कार किया गया है।

वोटिंग में बुलडोजर की एंट्री: पोलिंग सेंटर्स पर खड़ी की JCB, लिखा- ‘मतदान में अगर किया व्यवधान तब शुरू होगा मेरा काम’

विदिशा जिले के शमशाबाद विधानसभा के अंतर्गत नटेरन क्षेत्र के ग्राम दादू में रहवासियों ने सामूहिक रूप से एक वोट डालने के बाद चुनाव का बहिष्कार कर दिया। इस बात की जानकारी लगते ही नटेरन थाना टीआई और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई। लेकिन ग्रामीण अपनी समस्या का हल किए बगैर मतदान के लिए तैयार नहीं हुए।

महिला की मौत पर बवाल: मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप, कहा- मारपीट कर फंदे पर लटकाया

जिसके बाद कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य और एसपी दीपक शुक्ला भी गांव में पहुंचे और चौपाल पर पहले से मौजूद ग्रामीणों के बीच उन्होंने सब की समस्याएं सुनी। फिर समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। फिर ग्रामीणों ने मतदान करना शुरू किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H