कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ग्वालियर के गोला का मंदिर चौराहे से काल्पी ब्रिज तक जन आभार यात्रा निकाली। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। इसके बाद वे निगम की आदर्श गौशाला पहुंचे। इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव की ग्वालियर चंबल संभाग के 10 हजार करोड़ के 7 प्रोजेक्टों पर बैठक आयोजित हुई।

एमपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार: सरकार ने शीतलहर से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी 

सीएम मोहन यादव की समीक्षा बैठक के आयोजित होते ही ग्वालियर की मेयर शोभा सिकरवार और चार कांग्रेस के विधायकों ने इस बैठक का बहिष्कार किया। सतीश सिकरवार, साहब सिंह गुर्जर, सुरेश राजे और राजेंद्र भारती ने बैठक का  बहिष्कार कर दिया। 

MP Politics: कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक हुए बीजेपी में शामिल, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता

कांग्रेसी विधायक महापौर को बैठक में नहीं बुलाने से नाराज थे। वहीं इस पर ग्वालियर मेयर शोभा सिकरवार ने कहा कि नारी सम्मान की बात होती है लेकिन निगम की गौशाला के कार्यक्रम में हमें बुलाया तक नहीं गया। हमने इस बात को बैठक में भी उठाया था। फिर भी सीएम ने हमारी बात नहीं सुनी इसलिए हम बैठक से बाहर आ गए और बहिष्कार कर दिया।

बैठक के बाद CM बोले

मध्य प्रदेश के विकास को लेकर हमने लगातार अभियान चलाया है और इस अभियान में ग्वालियर के अंदर विकास कार्यों के साथ-साथ लॉ & आर्डर विषयों को लेकर बड़ी गंभीर का बैठक आयोजन किया है और इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे साथ मौजूद रहे हैं । संभाग के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे, हमने प्रयास किया है कि हमारे संभाग के जो जो काम है, जो चलायमान काम है स्वीकृत काम है उनकी समीक्षा भी कर रहे हैं और भविष्य की दृष्टि से भी रोजगार परक अलग-अलग कौन-कौन से काम हो सकते हैं अधोसंरचना के कौन-कौन से काम हो सकते हैं वह सभी कामों को लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल करके बैठक की है,ताकि पूरा ग्वालियर और प्रदेश आगे बढ़े इस दिशा में काम कर रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus