कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं करणी सेना के द्वारा शाहरुख खान की मूवी की शूटिंग का विरोध भेड़ाघाट के पंचवटी में किया गया। कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली।

गौरतलब है कि पठान मूवी के विवादित गाने बेशर्म रंग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा चेतावनी भी दी गई है कि अगर यह मूवी सिनेमाघरों में लगी तो वह उसका विरोध करेंगे। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित सिंह ठाकुर ने बताया कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण द्वारा पठान मूवी में जिस प्रकार से भगवा रंग का अपमान करते हुए एक विवादित गाना फिल्माया गया है। उसका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पुरजोर विरोध करता है। इस दौरान बजरंग दल के साथ करणी सेना के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान बहुत देर तक गहमागहमी की स्थिति रही।

Read More: पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा के दौरान चमत्कार! पंडाल की सीलिंग में पानी से बनी शिवलिंग की आकृति, देखिए VIDEO

Read More: बिजनेसमैन की पत्नी से रेप: सहेली और उसके पति पर लगाए दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप, FIR दर्ज

मुकेश मेहता, बुदनी। बुदनी के नसरुल्लगंज में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया पठान फिल्म के विरोध में पुतला दहन कर फिल्म का बहिष्कार करने की बात कही है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान के एक दृश्य को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सर्व हिंदू समाज ने दुर्गा मंदिर चौराहा नसरुल्लागंज पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पठान फिल्म में भगवा कपड़े पहनाकर एवं भगवा रंग को गंदा बताया गया इसका विरोध पूरे ही देश में किया जा रहा है।

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। फिल्म पठान को लेकर मंत्री ओपीएस भदौरिया ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि सदियों से हमारे हिंदू देवी देवताओं को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर फिल्म क्यों नहीं बनाई जाती है? फिल्म और चित्रों के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं को अपमानित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार ने पहले भी कानूनी कार्रवाई की है। फिल्म पठान फिल्म को लेकर भी सरकार कार्रवाई करेगी। कहा कि देश की संस्कृति और देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus