दिल्ली. वैसे ये शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कोई ब्वायफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड की शापिंग करने की आदत से इतना परेशान हो जाएगा कि उसकी हत्या कर देगा लेकिन ऐसा हो गया है.
दरअसल बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस ने एक लड़की रुखसार की हत्या की गुत्थी सुलझा ली. पुलिस को जांच में जो बात पता चली वो चौंकाने वाली थी. रुखसार के मंगेतर जीशान ने अपनी प्रेमिका का सिर्फ इसलिए कत्ल कर दिया क्योंकि उसे महंगी शापिंग करने का बेहद शौक था.
पुलिस ने मुख्य आरोपी और रुखसार के मंगेतर जीशान अली को शूटरों के साथ गिरफ्तार किया है. रुखसार के प्रेमी जीशान अली ने बकायदा शूटरों को सुपारी देकर अपनी प्रेमिका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करवा दी थी. जीशान ने बताया कि रुखसार उस पर जल्द शादी करने का दवाब बनाती थी. इसके अलावा वो महंगे सामान खरीदने की शौकीन थी. उसकी इस आदत से जीशान तंग आ गया था और इस वजह से उसने शूटरों को सुपारी देकर रुखसार की हत्या करवा दी.