बताया जा रहा कि एक 21 वर्षीय छात्रा ने अपने पुरुष मित्र को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल की थी, इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसने आत्महत्या कर ली.

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली की एक छात्रा ने वीडियो चैट के दौरान आत्महत्या कर ली. दिल्ली की एक कंपनी सचिव (सीएस) की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने अपने एक दोस्त को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल किया और इस दौरान खुदकुशी कर ली. मामला दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके का है.

बताया जा रहा कि एक 21 वर्षीय छात्रा ने अपने पुरुष मित्र को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल की थी, इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि इस मामले में लड़की के दोस्त पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक शिवानी शर्मा नाम की ये छात्रा वॉट्सऐप पर अपने पुरुष दोस्त से बातचीत कर रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया शनिवार देर रात न्यू उस्मानपुर इलाके में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

पुलिस ने बताया कि जब छात्रा ये कदम उठाने जा रही थी तब उसके दोस्त ने छात्रा के पिता को फोन करके इस बात की सूचना दी. लड़की के पिता नीचे वाली मंजिल पर थे, ये खबर पाकर वो फौरन घर की ऊपरी मंजिल पर गए लेकिन तब तक शिवानी खुद को फांसी लगा चुकी थी. छात्रा को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया.

शिवानी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और घटना के वीडियो फुटेज को निकालने के लिए इसे फोरेंसिक एक्सपर्ट के पास भेज दिया गया है, ताकि पूरा मामला साफ हो सके. फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ हो पायेगा कि ऐसा क्या हुआ था जिसके चलते छात्रा ने इतना बड़ा कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.