प्रमोद निर्मलकर, मोहला-मानपुर। मानपुर बीएमओ के खिलाफ महिला स्वास्थ्यकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाए उन्हें उल्टे पांव लौटा दिया. वहीं दूसरी ओर महिलाओं से आवेदन लेने के बाद पड़ताल के लिए थाना प्रभारी व पुलिस जवान मानपुर अस्पताल परिसर पहुंच हैं.
बीएमओ डॉ कौशिक की शिकायत लेकर मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीपीएम व स्टाफ नर्स मानपुर थाना पहुंची थी. पीड़ित कर्मियों का कहना है कि बीएमओ डॉ कौशिक उन्हें आपत्तिजनक तरीके से छूने के अलावा दुर्व्यवहार भी करते हैं. महिलाओं की शिकायत पर थाना प्रभारी ने तीन दिन के भीतर विभागीय कार्रवाई नहीं होने पर पुलिसिया कार्रवाई का भरोसा देते हुए उन्हें वापस लौटा दिया. टीआई ने महिलाओं के थाने में आने के बाद अस्पताल परिसर का मुआयना किया.