रवि गोयल,जांजगीर चाँपा. जिले के जांजगीर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलई गांव के पास सड़क किनारे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट आने से बीपीओ मनीषा एक्का गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया. पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक बीती रात बीपीओ मनीषा एक्का एक फंक्शन पर जांजगीर आ रही थी. तभी अकलतरा से जांजगीर आते समय तिलई मोड़ के पास उनके कार के सामने एक गाय आ गई जिससे उनके कार की टक्कर हो गई. जिसमें ड्राइवर को हल्की चोट आ गई. घटना के बाद से घबराई बीपीओ मनीषा अचानक कार से उतरने लग गई और पीछे से तेज तफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. घायल अवस्था में रात करीब 9 बजे उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जबकि मनीषा एक्का के पति डॉ. अरविंद एक्का जिला चिकित्सालय जांजगीर में पदस्थ है, लेकिन वो अपनी पत्नी की जान नहीं बचा सके. बता दें कि मनीषा एक्का शक्ति में साक्षर भारत कार्यक्रम की बीपीओ के पद पर पदस्थ एवं शालेय शिक्षाकर्मी संघ शैक्षणिक जिला शक्ति की महिला संगठन की जिलाअध्यक्ष के पद पर पदस्थ थी.
वहीं घटना के बाद से जांजगीर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही वाहन और चालक की तलाश करने हुए मामले की जांच में जुट गई है.