पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में सफल हुए 5,401 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आयोग के अनुसार परिणाम तय प्रक्रिया के तहत जारी किया गया है और अभ्यर्थी कुछ घंटों के भीतर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

कब हुई थी परीक्षा

70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक पटना स्थित 32 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस मुख्य परीक्षा में कुल 20,034 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 5,401 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है

जारी किया था रिजल्ट

इससे पहले 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक (PT) परीक्षा का परिणाम 24 जनवरी 2025 को जारी किया गया था। प्री परीक्षा में कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इनमें सामान्य वर्ग के 9,017, अनुसूचित जाति के 3,295, अनुसूचित जनजाति के 211, पिछड़ा वर्ग के 2,793, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3,515, पिछड़ा वर्ग की 601 महिलाएं, दिव्यांग श्रेणी के 561, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 2,149 तथा स्वतंत्रता सेनानी कोटा के 280 अभ्यर्थी शामिल थे।

नियुक्ति की जाएगी

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से कुल 2,035 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इस हिसाब से एक पद पर औसतन लगभग 10 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 4.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 13 दिसंबर को 912 केंद्रों पर 3,28,990 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बापू परीक्षा परिसर में हंगामे के कारण एक केंद्र की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इसके बाद 4 जनवरी को 22 केंद्रों पर 12 हजार अभ्यर्थियों की पुनः परीक्षा ली गई, जिसमें 5,900 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।