कुंदन कुमार/पटना: बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा आज होगी. इसको लेकर बीपीएससी ने पूरे राज्य में 912 केंद्र बनाए हैं, जहां 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. बीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर आयोग ने जरूरी और गाइडलाइंस भी जारी की है. इस बार परीक्षा में कई चीजों पर अलग से निगरानी रखी जाएगी, जिसमें परीक्षार्थियों का ओएमआर शीट शामिल है.
संदेहास्पद सूची में लिखे जाएंगे नाम
सभी जिलों के डीएम को सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर 9:30 से एंट्री शुरू हो जाएगी और 11:00 बजे के बाद यह एंट्री बंद हो जाएगी. परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 12 से 2:00 तक होगी. इस बार परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट पर निगरानी होगी. अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में 50% से अधिक गोला भरने होंगे. इससे कम गोला भरने वाले उम्मीदवारों के नाम संदेहास्पद सूची में लिखे जाएंगे.
इन पर रखी जाएगी निगरानी
इस सूची में नाम और गोला कम भरने का कारण भी लिखा जा सकता है. हर जिले में प्रश्न पत्र 3 अलग-अलग सेट में भेजे गए हैं, जिसमें हर सेट में 4 सेट पेपर की सीरीज होगी. इसके साथ ही केंद्र के अधीक्षक और इंस्ट्रक्टर को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, व्हाइटनर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां सहित अन्य चीजों की लिस्ट दी गई है. इन पर निगरानी रखी जानी चाहिए, ऐसा आदेश भी बीपीएससी ने केंद्र के अधीक्षक और इंस्ट्रक्टर को दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, शीतलहर का अलर्ट जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें