कुंदन कुमार, पटना. BPSC 70th Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70 वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट किया जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 21581 अभ्यर्थी हुए सफल हुए हैं. गौरतलब है कि अभ्यर्थी अभी भी पूरी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम की मांग कर रहे थे. इस बीच आयोग ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स जारी

आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. इसके साथ ही आयोग ने कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स भी जारी किया है. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत सेवाओं के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों का कटऑफ मार्क्स 91.00 है. जबकि अनारक्षित वर्ग की महिला का कटऑफ 81 और EWS का कटऑफ 83 है.

परीक्षा रद्द कराने को लेकर हुआ भारी हंगामा

बता दें कि बीपीएससी की इसी 70वीं प्रिलिम्स परीक्षा को लेकर पूरे बिहार में भारी हंगामा हुआ था. आयोग ने 13 दिसंबर को पूरे राज्य में परीक्षा लिया था. परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने की बात कहकर भारी हंगामा किया था. यह हंगामा उस समय और बढ़ गया जब केंद्र पर पहुंचे जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बीपीएससी का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे.

प्रशांत किशोर ने किया आमरण अनशन

परीक्षा रद्द और रि एग्जाम की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शन को पटना के मशहूर शिक्षक खान सर, गुरु रहमान ने भी अभ्यर्थियों का समर्थन किया और बीपीएससी से दोबारा पेपर कराने की मांग की. वहीं, जन सुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठ गए. हालांकि 15 दिन बाद उन्होंने अपना अनशन तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था औऱ उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी.

प्रशांत किशोर के अलावा पप्पू यादव ने भी अभ्यर्थियों के समर्थन में सरकार के खिलाफ हमलावर रहे और उन्हें बिहार बंद का भी ऐलान किया, जिसे लेकर उनके और उनके कई समर्थकों पर एफआईआर दर्ज हुआ. वहीं, तेजस्वी यादव भी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार छात्रों की आवाज उठाते रहे. हालांकि इन सबके बीच आज आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी अब आगे क्या कदम उठाते हैं.

ये भी पढ़ें- मोकामा गैंगवार पर तेजस्वी यादव ने CM नीतीश से की ये बड़ी अपील, कहा- अगर हमारी सरकार आई तो एक भी अपराधी…