अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम/पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (PT) आज राज्यभर में आयोजित हो रही है। इस बड़ी परीक्षा में कुल
4,70,528 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं,
जो 1298 पदों के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

37 जिलों में 912 सेंटर, गया में नहीं बना केंद्र

राज्य के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि गया जिले में पितृपक्ष मेला की वजह से इस बार कोई भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।

पटना में 70 केंद्र, 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी

राजधानी पटना में 70 परीक्षा केंद्रों पर 50,244 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन ने समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की अपील की है। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।

सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा को कदाचारमुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए आयोग और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
DM डॉ. त्यागराजन एस.एम. और SSP कार्तिकेय के. शर्मा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिए। किसी भी गड़बड़ी या भीड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सासाराम में आज बीपीएससी (BPSC) की परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। जिले भर में कुल 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिनमें से सासाराम में 20 और डेहरी में 11 केंद्र स्थापित किए गए। इस परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे।

कल से ही पहुंचने लगे थे परीक्षार्थी

परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी कल यानी शुक्रवार से ही सासाराम और डेहरी पहुंचने लगे थे। बिहार के अलग-अलग जिलों से आए ये छात्र परीक्षा को लेकर उत्साहित और तैयार दिखे। स्टेशनों और बस स्टैंडों पर भीड़ देखी गई जिसे नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बल तैनात थे।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा मेटल डिटेक्टर, स्कैनर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी मदद ली गई। कई केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहे ताकि परीक्षा के दौरान कोई व्यवधान न हो।

प्रशासन रहा मुस्तैद

रोहतास जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर पहले ही एक विस्तृत प्लान तैयार किया था। सभी केंद्रों पर अधिकारी समय पर पहुंचे और पर्यवेक्षण करते रहे। डीएम और एसपी ने खुद कई केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह

परीक्षार्थियों में खासा उत्साह नजर आया। सुबह से ही केंद्रों के बाहर छात्रों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। केंद्रों पर समय से पहले पहुंचने की होड़ मची रही। कई छात्रों ने बताया कि परीक्षा का स्तर संतुलित था और व्यवस्था भी बेहतर रही।