कुंदन कुमार, पटना. Khan Sir News: पिछले 9 दिनों से गर्दनी बाग धरनास्थल पर सत्याग्रह आंदोलन करने बैठे अभ्यर्थी के समर्थन में आज शुक्रवार (27 दिसंबर) को खान सर औऱ गुरु रहमान सर पहुंचे थे. कुछ देर प्रदर्शन में शामिल होने के बाद अभ्यर्थियों ने खान सर और रहमान सर का जमकर विरोध करना शुरू कर दिया.
अभ्यर्थी ने कहा कि, आप लोग हाईजैक हुए हैं मंच छोड़िए. आप लोग छात्रों के साथ राजनीति कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से अभ्यर्थियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है.
जरूरत पड़ी तो किडनी गुर्दा बेच देंगे- खान सर
विरोध से पहले गर्दनीबाग पहुंचे खान सर ने कहा कि, बीपीएससी एकदम गिर गया है. ये बच्चे कल अधिकारी बनेंगे। ये आपके सीनियर होंगे, इसलिए इनके ऊपर लाठी चलाने से पहले सोच जरूर लीजिएगा. खान सर ने आगे कहा कि, पहले देश का जीडीपी गिरा, फिर बिहार में पुल गिरा और अब बीपीएससी गिर गया है. हमलोगों की केवल एक मांग है रि-एग्जाम…रि-एग्जाम. उन्होंने कहा कि, बीपीएससी सोचता है कि 4 जनवरी को वह पेपर ले लेगा तो परीक्षा रद्द नहीं होगी. हम लोग सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. हम लोग राष्ट्रपति तक जाएंगे और राष्ट्रपति महोदया से कहेंगे की देखिए हमारे यहां बीपीएससी ये सब क्या कर रहा है. अभ्यर्थी केवल अपना हक मांग रहे हैं. उनका हक दिलाने से कोई नहीं रोक सकता, जितना पैसा लगेगा हम लोग लगाएंगे और जरूरत पड़ी तो किडनी गुर्दा तक बेच देंगे.
बीपीएससी ने बातचीत के लिए 6 अभ्यर्थी को बुलाया
खान सर ने बताया कि ‘BPSC ने 6 कैंडिडेट्स को बातचीत के लिए बुलाया है. थोड़ी देर में अभ्यर्थी BPSC ऑफिस जाएंगे. उधर BPSC ने कैंडिडेट्स का मार्च रोकने के लिए फोर्स की तैनाती कर दी है. वहीं, गर्दनीबाग के गेट बंद कर दिया गया है. वहां, वाटर कैनन भी लाया गया है. इन सबके बीच अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- खान सर ने BPSC अभ्यर्थी के शव को दिया कंधा, पेपर लीक होने के बाद छात्र ने कर लिया था सुसाइड
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें