कुंदन कुमार, पटना. BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को समाप्त हुआ और उसके बाद यह परीक्षा लगातार विवादों के घेरे में है. पेपर के दौरान पटना स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा हुआ छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है. जिसे लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बापू परीक्षा केंद्र पर जो परीक्षा हुए थे उसको रद्द किया और अब छात्र संघ इस परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने का मांग कर रहा है.

पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग

इस बीच आज बुधवार (18 दिसंबर) को गर्दनीबाग धरना स्थल पर छात्र नेता दिलीप कुमार की नेतृत्व में शिक्षा सत्याग्रह का आयोजन किया गया. सैकड़ो की संख्या में छात्र गर्दनीबाग धरना स्थल पर है और सरकार से मांग कर रहे हैं कि बीपीएससी की जो प्रारंभिक परीक्षा हुई है उसे पूरी तरह से रद्द किया जाए.

छात्रों का यह आरोप है कि कहीं ना कहीं प्रश्न पत्र भी लीक हुआ है और भारी पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. इसीलिए इस परीक्षा को फिर से लिया जाए, यानि जो परीक्षा हुई है उसे रद्द करके सरकार इस परीक्षा को फिर से करवाए जो छात्र हित के होगा.

ये भी पढ़ें- ‘कोई अंगुली नहीं उठा सकता…’, CM नीतीश की यात्रा पर मंत्री जयंत राज का बड़ा बयान, तेजस्वी को लेकर कही ये बात