कुंदन कुमार/पटना: बीपीएससी ने 13 परीक्षार्थियों को आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया है. 12 परीक्षार्थियों को 3 साल के लिए और एक परीक्षार्थी को हमेशा के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित किया है. एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया था. जिसके कारण हमेशा के लिए वंचित किया गया है. 

परीक्षाओं से किया वंचित

इसके अलावा 11 परीक्षार्थी को बापू परीक्षा परिसर से प्रश्न पत्र ले जाने और सोशल मीडिया पर अपलोड कर आयोग की छवि धूमिल करने के लिए 3 साल के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया गया है, जबकि एक परीक्षार्थी को सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट डालकर आयोग की छवि धूमिल करने के लिए 3 साल के लिए परीक्षाओं से वंचित किया गया है. 

बीपीएससी ने जारी किया आदेश  

बता दें कि एग्जाम की मांग को लेकर अभी भी कई अभ्यर्थी सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीएससी ने मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. इसके बीच बीपीएससी ने 12 ऐसे परीक्षार्थियों को 3 साल के लिए बीपीएससी के परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही एक परीक्षार्थी है, जो आजीवन बीपीएससी का एग्जाम वह नहीं दे सकता हैं. इस तरह का आदेश भी बीपीएससी ने जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में बरसेंगे मेघ, बारिश-वज्रपात का अलर्ट