Bihar News: BPSC यानि बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर को है. इस परीक्षा के लिए आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 925 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को अब कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन अब तक इसका एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो सकता है.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको BPSC 70th Prelims Admit Card का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.
परीक्षा को लेकर होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
BPSC परीक्षा को लेकर राज्य सरकार और आयोग की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. परीक्षा में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों का बायोमैट्रिक्स जांच किया जाएगा. इसमें उनके फिंगरप्रिंट से लेकर आंखों के पुतलियों तक की जांच की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे के साथ जैमर भी लगाए जाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले प्रवेश करना है. इस परीक्षा को लेकर आयोग के सचिव ने सभी जिलों के डीएम को सख्त कार्रवाई बरतने के निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव के सवाल पर संजय झा ने किया पलटवार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें