कुंदन कुमार, पटना. BPSC RE-Exam: 70वीं बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा में पटना के सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बापू परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी हुई थी, उसके बाद बीपीएससी ने वहां का परीक्षा रद्द कर दिया था. आज शनिवार (4 जनवरी) को उस केंद्र के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है. पटना में 22 जगह पर परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. परीक्षा सुचारू ढंग से हो इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.

परीक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद

परीक्षा को संचालित करने के लिए 7 मजिस्ट्रेट 24 उड़न दस्ता टीम की गठन की गई है. राजधानी पटना में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बापू परीक्षा केंद्र पर पिछले बार जो परीक्षा हुआ था, उसमें जितने भी अभ्यर्थी एग्जाम दिया था. सभी अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है. आज की परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक होगी. अभ्यर्थी सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर जा सकते हैं. 11:00 के बाद अगर कोई अभ्यर्थी आएंगे तो उनकी एंट्री परीक्षा केंद्र पर नहीं होगी.

प्रशांत किशोर का आंदोलन जारी

राजधानी पटना में जहां कई छात्र संगठन और प्रशांत किशोर अभी भी री-एग्जाम के मांग को लेकर आंदोलन पर हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीपीएससी आज इस परीक्षा को सुचारू ढंग से संचालित करने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि बापू परीक्षा केंद्र पर जो परीक्षा रद्द किया गया, उसे अलग-अलग केंद्र बनाकर लिया जा रहा है. जिससे कहीं भी अभ्यर्थी हंगामा नहीं कर सके. प्रदर्शनकारी उस परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच सके इसको लेकर भी पुलिस ने राजधानी पटना में व्यापक प्रबंध किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में हो चुका है खेला! सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी ? इस दिन हो सकता है ऐलान…