कुंदन कुमार/पटना: 70वीं बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र शुक्रवार को जारी होगा. अभ्यर्थी यूजर नेम और पासवर्ड के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. 13 दिसंबर को ही बीपीएससी द्वारा यह संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा एक शिफ्ट में 12 से 2 बजे तक होगा. परीक्षा में अब नॉर्मलाइजेशन पर रोक लगा दी गई है.
प्रदर्शन करने की चेतावनी
दरअसल, आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया है कि प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प होंगे. गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा. विज्ञापन के आधार पर ही परीक्षा होगी. छात्रों ने नॉर्मलाइजेशन के विरोध में एक दिन में परीक्षा की मांग को लेकर 6 दिसंबर को बीपीएससी कार्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी.
नॉर्मलाइजेशन का हुआ था विरोध
वहीं, नॉर्मलाइजेशन को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था. 29 नवंबर को ही विधान मंडल में नॉर्मलाइजेशन का विरोध हुआ था और इसके बाद अब बीपीएससी ने इस प्रक्रिया में परीक्षा कराने पर रोक लगा दी है और जिस तरह पहले परीक्षा ली जाती थी, उसी प्रकार इस बार भी परीक्षा लेने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में कैथी लिपि को आसानी से समझ सकेंगे रैयत, गाइड बुक से होगा फायदा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें