कुंदन कुमार/पटना: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित कर रही है और इसको लेकर आयोग ने तैयारी भी कर लिया है. आयोग इस बार सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग भी करेगा, जिससे कि जो लगातार बीपीएससी परीक्षा को लेकर बुलाया जा रहा है, उसपर रोक लगा सके. 

‘अफवाह या भ्रम की स्थिति नहीं बने’

वहीं, आयोग के अधिकारियों का कहना है कि बीपीएससी की परीक्षा में बिहार के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के छात्र भी यहां आकर परीक्षा देते हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से कई गलत जानकारी की वजह से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी होती है. इसलिए इस बार हम लोग सोशल मीडिया का भी मॉनिटरिंग करेंगे, जिससे की परीक्षा को लेकर कोई अफवाह या भ्रम की स्थिति नहीं बने.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बच्चों के लिए देश के पहले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश, निःशुल्क होगा इलाज