BPSC News: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच आज धरना स्थल गर्दनीबाग में काफी हंगामा हुआ. पहले अभ्यर्थियों का समर्थन करने के लिए खान सर औऱ गुरु रहमान गर्दनीबाग पहुंचे और वहां अपनी बातों को रखा.
आयोग और अभ्यर्थी हुए आमने-सामने
इस बीच अभ्यर्थियों ने दोनों शिक्षकों का विरोध करते हुए कहा कि, आप ही लोगों ने हाइजैक किए हुए हैं. इसके बाद खान सर अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ धरना स्थल से निकल पड़े. इन सबके बीच बीपीएससी ने बड़ा ऐलान किया है. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा है कि संयुक्त परीक्षा किसी भी हाल में रद्द नहीं की जाएगी. इसके साथ ही अब आयोग और अभ्यर्थी आमने-सामने आ गए हैं.
अप्रैल में होगी मेंस परीक्षा
बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि, आयोग किसी भी हाल में बीपीएससी की प्रारंभीक 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द नहीं करने जा रहा है. इसी दौरान उन्होंने पीटी के मेंस परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि, 70वीं बीपीएससी की संयुक्त परीक्षा का मेंस एग्जाम अप्रैल में होगा. उन्होंने अभ्यर्थियों को धरना प्रदर्शन छोड़कर मेंस की तैयारी करने की सलाह दी.
चंद अभ्यर्थी कर रहे परीक्षा का विरोध
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह से जब अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, चंद अभ्यर्थी ही परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. आयोग के पास अभ्यर्थियों का लगातार मेल आ रहा है. अभ्यर्थी हमें बता रहे हैं कि परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली नहीं हुई है. धरना प्रदर्शन करने वाले लोग प्रेरित है.
ये भी पढ़ें- Breaking News: BPSC अभ्यर्थियों ने खान सर को खदेड़ा, सुरक्षाकर्मियों के साथ धरना स्थल से भागे, देखें VIDEO
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें