BPSC 70th Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं PT परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. 13 दिसंबर और 4 जनवरी को ली गई प्रारंभिक परीक्षा का आंसर जारी करते हुए आयोग ने अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्ति की मांग की है. 16 जनवरी तक अभ्यर्थी प्रश्नपत्रों को लेकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं.
13 दिसंबर को बीपीएससी ने ली थी परीक्षा
जिन सवालों पर आपत्ति दर्ज की जाएगी उसके निष्पादन के बाद ही प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. बता दें कि बीपीएससी 13 दिसंबर को पूरे बिहार 192 सेंटरों पर एक दिन में परीक्षा ली थी. पेपर के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद आयोग ने इस सेंटर के परीक्षा को रद्द करते हुए 4 जनवरी को पुन: परीक्षा लिया था. वहीं, अब आयोग ने परीक्षा का आंसर की जारी किया है.
16 जनवरी तक मांगी गई आपत्ति
आयोग ने दोनों प्रश्न पत्रों की अंतरिम एंसर की जारी किया है. अभ्यर्थियों से 16 जनवरी तक आपत्ति मांगी गई है. विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा अभ्यर्थियों की आपत्ति का निष्पादन किया जाएगा और निर्धारित प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से इसे जारी किया जाएगा.
बता दें कि बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा होने के बाद से बीपीएससी अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर पिछले 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. पीके के अलावा अन्य राजनीतिक दलों ने भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांग का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर की हालत गंभीर, सेहत में सुधार के लिए पार्टी के युवा नेताओं ने किया सामूहिक पूजा-पाठ का आयोजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें