कुंदन कुमार/पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी परीक्षा कैलेंडर जारी कर दी है. वर्ष 2025 में होने वाले सभी परीक्षाओं की तिथि की घोषणा भी कर दी गई है. इसमें बीपीएससी 70वीं की मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक होगी. इसकी घोषणा की गई है. 

13 अप्रैल को आएगा रिजल्ट

इसके साथ-साथ सिविल असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लोअर डिविजनल क्लर्क और अन्य प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां भी शामिल है. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों के लिए इंटरव्यू जून 2025 में होगा. फिजिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट 2025 भी जारी की जाएगी. जिसका इंटरव्यू अभी चल रहा है. इसका रिजल्ट 13 अप्रैल को आएगा. 

इस तारीख पर ली जाएगी परीक्षा 

आपको बता दें कि बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग लगातार उठ रही है और इसको लेकर अभी भी पटना हाई कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है. इसी बीच बीपीएससी ने 70वीं मुख्य परीक्षा की तिथि की भी घोषणा कर दी है. मुख्य परीक्षा की 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल  29 अप्रैल और 30 अप्रैल को ली जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: भोजपुर के बिहिया में किसान सभा का हुआ आयोजन, गेहूं खरीद पर दी गई जानकारी, 48 घंटे में मिलेगा भुगतान