BPSC Final Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज शनिवार (18 जनवरी) को 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा और पुनर्परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस उत्तरकुंजी को अवश्य जांचें और भविष्य की तैयारी के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

कैसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की?

1- सबसे पहले bpsc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
2- होमपेज पर “Integrated 70th Combined (Preliminary) Competitive Examination Final Answer Key” लिंक पर क्लिक करें.
3- फाइनल आंसर-की की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी.
4- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.

परीक्षा और पुनर्परीक्षा की जानकारी

बता दें कि बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को राज्यभर के 911 केंद्रों पर ली थी. पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर हुई गड़बड़ियों के कारण वहां की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद 4 जनवरी 2025 को पुनर्परीक्षा आयोजित की गई. अभ्यर्थियों को 16 जनवरी 2025 तक उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. अब फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. अगले चरण में, आयोग जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार अप्रैल 2025 में प्रस्तावित मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

परीक्षा में विवाद और पुनर्परीक्षा का कारण

13 दिसंबर 2024 को आयोजित परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर गड़बड़ियों की शिकायतों के कारण अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. उनका आरोप था कि परीक्षा में धांधली हुई है. इस घटना के बाद आयोग ने केंद्र की परीक्षा को रद्द कर 4 जनवरी 2025 को पुनर्परीक्षा आयोजित की. पेपर लीक की खबरों को लेकर राजनीति भी खूब देखने को मिली. प्रशांत किशोर ने जहां आमरण अनशन किया तो वहीं, पप्पू यादव ने बिहार बंद कर अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रदर्शन किया. वहीं, तेजस्वी यादव भी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से एक्टिव रहें.

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Jobs: चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, 80 हजार शिक्षकों की होगी बहाली