BPSC Student Protest: एक तरफ जहां 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 11 दिन से अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पटना पुलिस ने मामले में कोचिंग संस्थानों के कई शिक्षकों को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस क्रम में आज शनिवार (28 दिसंबर) को पटना के प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमना गर्दनीबाग थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने उनसे पूछताछ की.

बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप

पूछताछ के बाद जब गुरु रहमान थाने से बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि, पुलिस ने उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए 3 जनवरी को बुलाया है. मुझको नोटिस भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था. नोटिस में यह कहा गया था कि मैं आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों को भड़का रहा हूं. पेपर लीक का आरोप लगा रहा हूं. जिसको लेकर मुझसे सबूत मांगा गया था. थाने में पूछताछ के दौरान मैंने कहा कि, मैं पेपर लीक का आरोप नहीं लगा रहा हूं और न यह कह रहा हूं कि धांधली हुई है.

‘नॉर्मलाइजेशन का कर रहा हूं विरोध’

गुरु रहमान ने आगे कहा कि, मैं नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहा हूं और रि-एग्जाम की मांग कर रहा हूं. इसलिए रोजाना धरने पर जा रहा हूं. उन्होंने बताया कि, 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 सेंटरों पर BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा हुई थी. लेकिन एग्जाम सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र का रद्द किया गया. जहां करीब 12 हजार अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देंगे. सिर्फ एक सेंटर पर परीक्षा होने का मतलब है कि नॉर्मलाइजेशन हो गया. इसलिए पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

बता दें कि बीपीएससी 70वीं की संयुक्त परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित हुई थी. यह परीक्षा 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र के छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि पेपर लीक हुआ है. वहीं, दूसरी ओर BPSC का दावा है कि 911 केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी समस्या के आयोजित की गई थी, लेकिन सिर्फ एक सेंटर पर कुछ गड़बड़ी देखने को मिली. पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा हुआ था. एग्जाम हॉल में छात्रों ने एग्जामिनर के हाथों से क्वेश्चन पेपर तक छीन लिया था.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कल दिल्ली जाएंगे CM नीतीश कुमार, पूर्व PM मनमोहन सिंह के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात