कुंदन कुमार, पटना. Legal Notice To Khan Sir: BPSC ने पटना के मशहूर शिक्षक खान सर को लीगल नोटिस भेजा है. आयोग ने खान ग्लोबल के पांचो सेंटर पर आयोग ने नोटिस भेजा है. बता दें कि इससे पहले बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा था. प्रदशर्न के दौरान खान सर ने बीपीएससी पर सीट बेचने का आरोप लगाया था, जिसे लेकर उनसे जवाब मांगा गया है.
7 दिनों के अंदर मांगा जवाब
प्रदर्शन के दौरान खान सर ने जो गर्दनीबाग धरना स्थल पर बयान दिया था, बीपीएससी ने उन्हें उसका वीडियो क्लिप भी भेजा है. साथ ही आयोग ने मामले पर 7 दिनों के अंदर खान सर को जबाव देने की बात कही है. आयोग ने साफ-साफ कहा है कि उनके कार्य शैली को लेकर तरह-तरह के बयान इन लोगों ने दिया है. निश्चित तौर पर जिससे बीपीएससी की गरिमा पर चोट पहुंचाया गया है और ऐसे लोगों के खिलाफ हम लोग लीगल नोटिस करके उनसे जवाब मांगेंगे अगर वह 7 दिन के अंदर जवाब नहीं देते हैं तो फिर नियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई के लिए भी वह सरकार को लिखेंगे.
अन्य लोगों को भी नोटिस भेजेगी बीपीएससी
आपको बता दें कि गुरु रहमान सहित कई कोचिंग संस्थान के लोग भी धरना स्थल पर पहुंचकर बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी की थी साथी कार्य शैली को लेकर भी सवाल उठाए था. सूत्रों के अनुसार उन लोगों को भी धीरे-धीरे बीपीएससी लीगल नोटिस भेजने की तैयारी में है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें