BPSC TRE 3.0 PGT Result: एक तरफ जहां बीपीएससी अभ्यार्थियों का हंगामा जारी है. वहीं, दूसरी ओर बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण TRE 3.0 के PGT का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने एक साथ सभी 29 विषयों का रिजल्ट जारी किया है. सभी शिक्षक पदों के लिए विषयवार परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर उपलब्ध है, जहां पर अभ्यर्थी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. नए रोस्टर के अनुसार अब 24811 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. पहले पीजीटी शिक्षकों के 84,587 पद खाली थे. शिक्षा विभाग ने इस संख्या को बढ़ा दिया था.
कुल 972 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
बीपीएससी PGT कक्षा 11वीं-12वीं में अंग्रेजी विषय में कुल 972 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, इसी तरह संस्कृत विषय में 363, मैथिली में 19, गणित में 779, भौतिकी में 441, रसायन विज्ञान में 273 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. वनस्पति विज्ञान में कुल 556 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि, जूलॉजी में 625, इतिहास में 1746, राजनीति विज्ञान में 991, भूगोल में 407, अर्थशास्त्र में 339 अभ्यर्थी पास हुए हैं.
ये भी पढ़ें- ‘अगर लाठी चली तो गिरेगी सरकार’, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को दिया अल्टीमेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें