BPSC TRE 3 Results Released: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने कक्षा 1 से 8 तक के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. कुल 38900 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कक्षा 6 से 8 में 16989 अभ्यर्थी सफल हुए है. वहीं कक्षा 1 से 5 में 21911 अभ्यर्थी सफल हुए है. नए रोस्टर क्लीयरेंस के बाद कक्षा 1 से 5 के लिए वैकेंसी की संख्या 25505 थी, जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए वैकेंसी की संख्या 18973 थी. ऐसे में 44478 पदों की वैकेंसी में 38900 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 5578 सीटें खाली रह गई हैं.
किस विषय में कितने अभ्यर्थी हुए सफल
विभाग द्वारा कक्षा 1 से 5 में 03 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है. 20 जुलाई को परीक्षा का आयोजन हुआ था. कुल 21911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें सामान्य (शिक्षा विभाग) में 18641, सामान्य (अनु. जाति- जनजाति कल्याण विभाग) 172, उर्दू 3054 और बांग्ला में 44 अभ्यर्थी हैं. वहीं कक्षा 6 से 8 में कुल 16989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कक्षा 6 से 8 में कुल 6 विषयों के लिए 19 जुलाई को परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें गणित और विज्ञान में 5560, सामाजिक विज्ञान में 3789 हिन्दी में 2799, अंग्रेजी में 2873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1027 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
नए रोस्टर के तहत जारी हुआ रिजल्ट
TRE-3 का विज्ञापन 65 फीसदी आरक्षण के आधार पर जारी हुआ था. लेकिन हाइकोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया. जिसके बाद मामल सुप्रीम कोर्ट गया. इसके बाद 50 फ़ीसदी आरक्षण के अनुसार से वैकेंसी का नया रोस्टर जारी हुआ. पूर्व में जहां विज्ञापन के समय कक्षा 6 से 8 के लिए वैकेंसी की संख्या 19645 थी, वह घटकर 18973 हो गई.
बाकी कक्षाओं के जल्द जारी होंगे रिजल्ट
इस बार रिजल्ट जारी करते हुए आयोग ने यह दावा किया है कि रिजल्ट बेहतर ढंग से तैयार किए गए हैं. विभाग का कहना है कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का शिक्षा विभाग से रोस्टर मिलते ही रिजल्ट तैयारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई थी. शुक्रवार को कक्षा 6-8 और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के अधीन प्राथमिक विद्यालयों में वर्ग 1 से 5 के रिजल्ट जारी किये गये हैं. शेष कक्षाओं के रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- 23 नवंबर को गोपालगंज में होंगे CM नीतीश कुमार, 200 करोड़ की लागत से बने सुधा डेरी मिल्क फार्म का करेंगे उद्घाटन
ऐसे देख सकेंगे परिणाम
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
अपने विषय के परिणाम लिंक पर जाएं.
परिणाम अधिसूचना और चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
फाइल डाउनलोड करें.
अपना परिणाम जांचें.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री…’ PM मोदी के जमुई दौरे पर चिराग पासवान का बड़ा बयान