कुंदन कुमार, पटना। नए साल में शिक्षा विभाग बंपर बहाली करेगी और इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस नए साल में 46,000 पदों पर शिक्षा विभाग में बहाली होने वाली है, जिसमें सरकारी स्कूलों के टीआरई 4 के तहत करीब 27,000 शिक्षकों की बहाली होगी।
इन पदों पर होनी है भर्ती
जनवरी महीने में शिक्षा विभाग में रिक्त संख्याएं बीपीएससी को भेज दी जाएगी। इसके बाद आयोग फार्म भरने की तिथि जारी कर परीक्षा का आयोजन करवाएगी। इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए 7,279 विशेष विद्यालय शिक्षक और 935 पदों पर सहायक शिक्षा पदाधिकारी बहाल किए जाएंगे। वहीं 5,500 पदों पर लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ राज्य के विभिन्न कॉलेज में कुल 5,832 सहायक प्राध्यापक की बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू होगी।
नौकरी और रोजगार पर सरकार का फोकस
बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद सरकार का मुख्य फोकस नौकरी और रोजगार को लेकर है। इसे लेकर सीएम नीतीश ने 3 नए आयोगों का गठन करने का निर्देश दिए थे। वहीं, अब सरकार ने सरकारी विभागों में खाली पड़े जगहों को भरने की प्रक्रिया में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA के 9 विधायकों को मिला राज्यमंत्री का दर्जा, जदयू के श्रवण कुमार बने मुख्य सचेतक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


