कुंदन कुमार/ पटना। बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर लंबे समय से चल रही बहस और मांगों के बीच शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा बयान दिया है। शिक्षक अभ्यर्थी लगातार यह मांग कर रहे थे कि BPSC TRE 4 (Teacher Recruitment Exam) के पहले STET (State Teacher Eligibility Test) का आयोजन कराया जाए। इसको लेकर मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और अगले 8 से 10 दिनों में इसका ठोस निर्णय ले लिया जाएगा।
TRE 4 का विज्ञापन जल्द
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 10 दिनों के अंदर BPSC TRE 4 का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल विषयवार रिक्तियों की गणना की जा रही है ताकि नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों की मांगों और सुझावों पर ध्यान दे रही है और जल्द ही उन्हें राहत मिलेगी।
अनुकंपा पर 5353 नियुक्तियां
शिक्षा मंत्री ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई नियुक्तियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने 5353 अनुकंपा आश्रितों को नौकरी दी है, जो इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार रोजगार देने के लिए लगातार गंभीर और प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी नियुक्तियों की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।
वोट अधिकार रैली पर बोले
पत्रकारों ने जब उनसे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा निकाली जा रही वोट अधिकार रैली को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने इसे विपक्ष का लोकतांत्रिक अधिकार बताया। शिक्षा मंत्री ने कहा लोकतंत्र में किसी को भी अपनी बात रखने और आंदोलन करने का अधिकार है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैली भी उसी का हिस्सा है। लेकिन सच यह है कि इसका कोई खास असर होने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह विकास कार्य किए हैं, उसका सीधा असर जनता पर दिख रहा है।”
जनता का भरोसा नीतीश पर
मंत्री ने दावा किया कि नीतीश कुमार की नीतियों और कामकाज से युवा वर्ग, महिलाएं और समाज के सभी वर्ग प्रभावित हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में राज्य सरकार लगातार सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कार्यक्रमों से जनता का विश्वास हिलने वाला नहीं है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें