कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ब्राह्मण की बेटियों पर विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा को हर तरफ विरोध हो रहा है। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आवेदन दिए गए। लेकिन लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर ब्राह्मण समाज भड़क उठा। सोमवार को इस मुद्दे को लेकर देशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी। एडवोकेट अनिल शर्मा भी इसका समर्थन किया। साथ ही आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग की।
IAS संतोष वर्मा के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन
ब्राह्मण समाज के नेता महेश मुदगल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार की ओर से आज तक आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। जिससे साफ हो जाता है कि उसे बचाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन ब्राह्मण समाज अब और ज्यादा शांत बैठने वाला नहीं है। बड़े स्तर की बैठक आयोजित कर फैसला लिया है कि इस मुद्दे को लेकर अब बडा आंदोलन किया जाएगा। जिसमे आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ एट्रोसिटी एक्ट खत्म किए जाने और आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग की जाएगी।
धर्मांतरण करने वालों पर कार्रवाई की मांग
एडवोकेट अनिल मिश्रा ने कहा कि तब तक आंदोलन करेंगे, जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती। समझ नहीं आ रहा कि सरकार अपराधी व्यक्ति पर FIR क्यों नहीं कर रही है ? धर्मांतरण पर उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश को सनातन विहीन करना है। इसलिए उन पर भी कार्रवाई हो ताकि हमारा राष्ट्र हिंदू राष्ट्र बना रहे।
SC/ST के अंत की मांग
उन्होंने आगे कहा कि काला अंधा कानून एट्रोसिटी (SC/ST) एक्ट का अंत किया जाए। वह जात बिरादरी के आधार पर है, इससे समाज में वैमनस्ता बढ़ रही है, समरसता की कमी आ रही है। लगातार केस रजिस्टर्ड हो रहे हैं। इस मामले में 99 प्रतिशत FIR फर्जी होते हैं। संविधान ने यह नहीं कहा कि इसे जात बिरादरी में बांटा। यह तो सरकारों ने वोट बैंक के लिए किया। संविधान में कहीं भी जात के आधार पर आरक्षण की बात नहीं। आरक्षण खत्म न हो, लेकिन हर जरूरतमंद आदमी तक पहुंचे। जिन्हें आरक्षक का लाभ मिल चुका है, उसे हटा दिया जाए और उसे आर्थिक आधार पर लागू किया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


