राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पर मंथन जारी है। युवा चेहरा फाइनल करने को लेकर मंथन तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि संगठन कुछ दिन में नाम फाइनल कर देगा। इस रेस में किन किन नेताओं के नाम है, आइए एक नजर डालते है…

एमपी में बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चेहरा फाइनल करने को लेकर मंथन तेज हो गया है। जिसमें प्रवीण शर्मा, गजेंद्र सिंह तोमर के नाम की चर्चा है। योगेंद्र ठाकुर और अंशुल तिवारी भी रेस में शामिल है। अंकित गर्ग और रणजीत सिंह चौहान भी दौड़ में है। इनके अलावा कोई नया चेहरा भी सामने निकलकर आ सकता है। संगठन को सर्वमान्य और उर्जावान चेहरे की तलाश है। गुट और वर्ग से अधिक युवा जोश की तलाश है।

ये भी पढ़ें: MP में बिहार चुनाव के बाद राजनीतिक नियुक्तियां: एक व्यक्ति-एक पद फॉर्मूले को सहमति, इन पूर्व मंत्रियों के नाम फाइनल! पूर्व विधायक-संगठन कार्यकर्ता भी रेस में

इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि कांग्रेस लगभग सभी नियुक्तियां कर चुकी है। लेकिन बीजेपी पिछड़ी हुई है। भाजपा में चुनाव प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पा रही है। गुटबाजी के चलते ऐसा हो रहा है। वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी जारी हो चुकी है। तमाम मोर्चा के अध्यक्ष भी आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी में सब प्रक्रिया समन्वय से होती है। जल्द युवा मोर्चा अध्यक्ष का नाम सामने आएगा।

ये भी पढ़ें: SIR पर सियासी बवाल: नेता प्रतिपक्ष ने फिर उठाए सवाल, चुनाव आयोग को लिया आड़े हाथों

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H