जालंधर. लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. सियासत भी गर्म होती जा रही है और दावेदारियों को लेकर कयास तेज हो रहे हैं. अभी तक किसी भी सियासी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पूरे पत्ते शो नहीं किए हैं.
सत्तारूढ़ आप हो, विपक्ष में बैठी कांग्रेस, भाजपा या शिरोमणि अकाली दल किसी भी पार्टी ने अपने सारे उम्मीदवार अनाऊंस नहीं किए हैं. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों से आम आदमी पार्टी ने 9 सीटों से उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जबकि भाजपा ने 6 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस व शिअद में अभी भीमंथन चल रहा है.
बात करें जालंधर लोकसभा सीट की तो आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले लिस्ट जारी करते हुए सुशील रिंकू को मैदान में उतारा था, मगर रिंकू ने भाजपा का दामन थाम लिया और भाजपा ने जालंधर संसदीय सीट से रिंकू को मैदान में उतार दिया. फिलहाल कांग्रेस से लेकर अकाली तथा आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों को लेकर मंथन में जुटी हुई है. सीएम भगवंत सिंह मान ने बीते दिन जालंधर व लुधियाना सीटों पर 16 अप्रैल को भाजपा के उम्मीदवार उम्मीदवार अनाऊंस करने का ट्वीट कर ऐलान किया है.
सूत्र बताते हैं कि आम आदमी पार्टी के भीतर इस बात को लेकर विचार किया जा रहा है कि बाहरी नेता को टिकट देने की बजाय पार्टी के ही किसी पदाधिकारी को मैदान में उतारा जाए. इसमें आप के ग्रामीण प्रधान स्टीफन क्लेर से लेकर सेंट्रल से चंदन ग्रेवाल तथा लोकल मंत्री के नाम प्रमुख हैं. बताया जा रहा है कि एक सिंगर भी टिकट की दावेदारी ठोक रहा है, मगर पार्टी स्तर पर उसे लेकर हामी भी नहीं भरी गई है.
इसके लिए सिंगर की मीटिंग भी हो चुकी है. उधर, कांग्रेस में भी टिकटों की दावेदारी को लेकर खींचतान चल रहा है. बताया जा रहा है जालंधर व होशियारपुर सीट को लेकर कई पहलुओं को लेकर विचार किया जा रहा है. पूर्व सीएम के नाम से लेकर पूर्व सांसद भी इस कड़ी में दोनों सीटों पर दावेदारी पेश कर रहे हैं.
- वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर सड़क हादसा : 5 गाड़ियां आपस में भिड़ी, हादसे में 2 लोग हुए घायल
- Rajasthan News: मध्य प्रदेश के शुभम को राजस्थान में मिला ‘जीवनदान’, डॉक्टर्स ने इस तरह बचाई जान
- दो दिन बाद विधानसभा सत्रः विधायक निर्मला सप्रे को लेकर स्थिति अब तक नहीं हुई साफ, शीतकालीन सत्र के बीच उनकी विधायकी चर्चा में
- बाघों की दहाड़ के बीच गूंजेगी कबीर वाणी: CG के हजारों श्रद्धालु पहुंचे बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व, हाथियों का दल कर रहा पेट्रोलिंग
- MP में कड़ाके की ठंड का दौर जारी: 18 जिलों में शीतलहर का असर, शाजापुर रहा सबसे ठंडा, 16 दिसंबर से बदलेगा मौसम