Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद अपना कुनबा और मजबूत करने में जुटा हुआ है. तेजस्वी यादव की मौजूदगी में कल रविवार को जयनगर प्रखंड के वरिष्ठ नेता ब्रज किशोर यादव ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. उनकी इस एंट्री से राजद खेमा में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है.
ब्रज किशोर यादव से राजद को नई उम्मीद
ब्रज किशोर यादव बैरा पंचायत के प्रमुख नेता हैं. उन्होंने 2020 में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के टिकट पर खजौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उनकी सामाजिक और राजनीतिक पकड़ को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि राजद उन्हें आगामी चुनाव में फिर से मैदान में उतार सकती है. उनकी एंट्री से राजद के समर्थकों में उत्साह है और यह कदम पार्टी की आगामी चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है.
मंगनी लाल मंडल ने की थी वापसी
गौरतलब है कि हाल ही में जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण की है. उनके राजद में शामिल होने से पार्टी में खुशी की लहर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे सामाजिक न्याय और पिछड़ों के सम्मान की लड़ाई को मजबूत बनाने वाला कदम बताया है. ब्रज किशोर यादव और मंगनी लाल मंडल की राजद में एंट्री से पार्टी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बढ़त मिल सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें