उत्तर प्रदेश में चल रहा डीएनए पॉलिटिक्स थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों ओर से वार-पलटवार का दौर जारी है. अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर से अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ‘आप आपे से उसी तरह बाहर हैं जैसे सत्ता से बाहर हुए थे’. DNA में खराबी से मतलब व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि आपकी पार्टी की राजनीतिक सोच से है. आदर्शों से आपका दूर-दूर तक लेना देना नहीं है. मुस्लिम तुष्टिकरण आपकी राजनीति का केन्द्रीय हिस्सा है.
डिप्टी सीएम ने आगे लिखा है कि सपा का जन्म मुस्लिम तुष्टिकरण के DNA के साथ हुआ. आपने आतंकियों से जुड़े 14 केस वापस लिए हैं. सपा का डीएनए तो दलितों के भी खिलाफ रहा है. आपको सपा का डीएनए परेशान करता रहेगा. अगर आप बदल सकते हैं तो खुद को बदलिए. अपना चेहरा साफ कीजिए, आईने से मत झगड़िए. उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा
धूल चेहरे पे थी आइना साफ़ करता रहा.
इसे भी पढ़ें : DNA पर दंगल! परिवारवादी समाजवाद’ अब पूरी तरह से ‘लठैतवाद’ में बदल चुका है- केशव प्रसाद मौर्य
इधर डिप्टी सीएम के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी शायराना अंदाज में निशाना साध दिया. उन्होंने X पर एक पोस्ट साझा की. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘हुक्मरानों की बदज़ुबानी पर भी आजादी और किसी की सच कहने पर गिरफ्तारी’. इससे पहले भी अखिलेश इस मामले में टिप्पणी कर चुके हैं. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को समझाने की बात कही थी. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भी नसीहत दी थी. उन्होंने इस बात को खत्म करने की भी अपील की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें