शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ‘लाइफ लाइन’ पर आज अचानक ब्रेक लग गया है। लगभग 150 बसों के पहिए थम गए हैं। शहर के रूट नंबर 115 ,113, 116, 208 की बसें नहीं चली जिससे यात्री परेशान हुए। यात्री घंटों बसों का इंतजार करते रहे। बस नहीं चलने से अन्य साधनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। वहीं रोज आवागमन करने वाले लोगों को अतिरिक्त पैसे खर्च कर मजबूरी में आना जाना पड़ा।

Read More: अमरवाड़ा उपचुनावः पहले दिन किसी ने नहीं किया नामांकन दाखिल, 21 जून आखिरी तारीख,

बता दें कि बस ड्राइवर और कंडक्टर (Bus drivers and conductors) पीएफ (PF) राशि जमा नहीं होने का विरोध कर रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले एक साल से पीएफ की राशि उनके खातों में जमा नहीं की गई है। बस ऑपरेटर को नोटिस जारी किया गया। गांधीनगर, अयोध्या बायपास, ईदगाह हिल्स से लेकर भोपाल एम्स, पुतलीघर, कोकता, लालघाटी, कोच फैक्ट्री से बैरागढ़ चीचली आकृति, इको सिटी चिरायु हॉस्पिटल तक चलने वाली लो फ्लोर बसों के हजारों यात्री परेशान हुए। समाचार के लिखे जाने तक ड्राइवर और कंडक्टर का विरोध प्रदर्शन जारी था।

Read More: अमरवाड़ा उपचुनावः कांग्रेस के लिए साख का सवाल, गोंगपा का वर्चस्व से त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m