
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर के भानुप्रतापपुर में वोटिंग तो खत्म हो गई है, लेकिन अब सियासी उबाल तेज है. कहीं से मारपीट की खबर तो कहीं से झूमाझटकी और गहमागहमी का माहौल है. इसी बीच पूर्व मंत्री और भानुप्रतापपुर चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंच गए हैं. जहां वे ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस और झारखंड़ पुलिस पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी, तो पुलिस का आना हाईकोर्ट के नियमों का अवमानना है. हम छत्तीसगढ़ और झारखंड़ पुलिस के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट जाएंगे. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अगर अब उनमें दम है, तो आ जाएं, हम करारा जवाब देंगे.
वहीं बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि यहां से हम अपने प्रत्याशी को सुरक्षित लेकर जाएंगे, उसके लिए चाहे जो करना पड़े. अपने क्षेत्र में रहेंगे और संपर्क करेंगे.
दरअसल, भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग खत्म होते ही बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को हिरासत में लेने पहुंची झारखंड पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. करीब घंटे भर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी रोककर जमकर बवाल मचाया. इसके बाद झारखंड पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
बताया जा रहा है कि ब्रह्मानंद नेताम किलेपार पोलिंग बूथ गए हुए थे. वहीं से उन्हें हिरासत में लिया था. झारखंड़ पुलिस ब्रह्मानंद नेताम को कांकेर सिटी कोतवाली लेकर जा रही थी. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस में झड़प हुई. स्थानीय गांव के कांग्रेसी और ब्रम्हानंद नेताम के समर्थकों में झूमाझटकी हुई है. गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
बता दें कि कांग्रेस ने ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाने में पॉक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज होने का खुलासा किया था. इस आधार पर कांग्रेस ने नेताम का नामांकन रद्द करने के साथ साथ गिरफ्तारी की मांग की थी. हालांकि इस मामले में चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
गौरतलब है कि झारखंड पुलिस ने कांकेर पहुंचकर ब्रह्मानंद को थाने में पेश होने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन इस पर बीजेपी का कहना था कि ब्रम्हानंद को कोई नोटिस नहीं मिला है. नेताम ने इस मामले में हाईकोर्ट में अर्जी भी लगाई थी. बहरहाल झारखंड हाईकोर्ट ने ब्रम्हानंद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

- Cabinet Meeting : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की EOW करेगी जांच, युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना होगी शुरू, साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- BJP नेता की पत्नी की हत्या का मामला: पहली वाइफ का बेटा निकला आरोपी, सौतेली मां को इस वजह से उतारा था मौत के घाट
- Iconic Maruti 800 : 90 के दशक में Maruti 800 के इस सीक्रेट मॉडल ने मचाई थी हलचल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक