स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-11 में हर दिन मुकाबले खेले जा रहे हैं, एक से बढ़कर एक मुकाबले चल रहे हैं, इस बीच दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी अपनी मन की बातें भी कर रहे हैं। ड्वेन ब्रावो जो चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर हैं, और उन्होंने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है, तारीफ ही नहीं की बल्कि फुटबाल के धुरंधर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से इनकी तुलना भी कर दी, क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन्हें करार दिया है।

ब्रावो ने की कोहली की तारीफ
विराट कोहली की बल्लेबाजी का लोहा आज पूरी दुनिया मानती है, वर्ल्ड क्रिकेट में कोहली के खेल की चर्चा होती है, टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं, बल्लेबाजी के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहते हैं। और अब वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।
ब्रावो ने कहा विराट के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं, विराट के साथ मेरे छोटे भाई डैरेन ने अंडर -19 क्रिकेट खेला है, मैं हमेशा अपने छोटे भाई को कहता कि बल्लेबाजी के लिए वो विराट को फॉलो करे, इतना ही नहीं उन्होंने ये भी साफ किया कि वो इसलिए ऐसा नहीं कह रहे हैं कि वो इंडिया में हैं तो तारीफ कर रहे हैं, विराट से मैं बहुत प्रभावित हूं।
इतना ही नहीं ब्रावो ने विराट के बारे में आगे कहा कि उन्होंने विराट से आग्रह भी किया था कि वो उनके छोटे भाई से क्रिकेट को लेकर बात करें।

रोनाल्डो से तुलना
ड्वेन ब्रावो को विराट कोहली का खेल इतना पसंद है कि उन्होंने विराट कोहली की तुलना क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी है, रोनाल्डो दुनिया स्टार फुटबॉलर हैं, और ब्रावो ने विराट कोहली को क्रिकेट का रोनाल्डो करारा दिया है।

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी हैं ब्रावो
ड्वेन ब्रावो आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से खेल रहे हैं, चेन्नई की टीम के बड़े ऑलराउंडर हैं सीजन-11 के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

कोहली हैं कमाल
बात तो सही है विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल और फिटनेस में जितना इंप्रूव किया है, दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है, और लगातार विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से नित नए रिकॉर्ड भी बना रहे हैं, जो लगातार उनके फैंस फॉलोइंग की संख्या बढ़ाता जा रहा है।