स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट और बॉलीवुड का कनेक्शन हमेशा से रहा है, कई बार ये देखने को भी मिल चुका है। और अब एक बार फिर से इस स्टार क्रिकेटर ने बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर अपने दिल की बात कही है। वैसे देखा तो इस स्टार क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के फैंस की कमी नहीं है, ब्रावो खुद एक अच्छे क्रिकेटर हैं, और खुद एक अच्छे सिंगर भी हैं। अपना एल्बम भी ब्रावो लांच कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो अभी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से खेल रहे हैं, ब्रावो एक स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी में डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं तो आखिरी में आकर बल्लेबाजी से लंबे-लंबे सिक्सर लगाने में महारत रखते हैं। एक तरह से देखा जाए तो चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्रंपकार्ड प्लेयर्स में से एक हैं। और अब इसी स्टार क्रिकेटर ने अपने दिल की बात कही है।
दीपिका पादुकोण के फैन हैं ब्रावो
ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अभी हाल ही में स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह जो आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से ही खेल रहे हैं, उनके टॉक शो में अपनी लाइफ के कुछ ऐसे राज खोले हैं जो शायद इससे पहले आपको भी पता न रहे हों। दरअसल इस टॉक शो में जब भज्जी ने ड्वेन ब्रावो से पूछा की उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की और बताया कि वो सालों से बॉलीवुड की स्टार दीपिका पादुकोण के फैन हैं, ब्रावो ने कहा वो दीपिका पादुकोण से मिल चुके हैं, लेकिन उनके साथ बैठकर वो चैट करना चाहते हैं। इतना ही नहीं जब उनसे बॉलीवुड के एक्टर के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हैं।
कुछ दिन पहले ब्रावो को लेकर आई थी ये खबर
अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले इस स्टार क्रिकेटर के बारे में ऐसी खबरें भी आ रहीं थीं कि ड्वेन ब्रावो एक लड़की को डेट कर रहे हैं। उन्हें आईपीएल के कई मैचेस में भी देखा गया है। नताशा शूरी नाम की इस मॉडल के साथ पिछले दिनों दोनों ही स्टार्स को कॉफी शॉप में भी देखा गया है। हलांकि अभी तक दोनों ने ही अपने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है और दोनों एक दूसरे को दोस्त ही बताते हैं।
आईपीएल सीजन-11 में ब्रावो
ड्वेन ब्रावो आईपीएल के स्टार प्लेयर माने जाते हैं, लेकिन आईपीएल के इस सीजन में ब्रावो अपने उस अंदाज में नजर नहीं आ रहे हैं जिस अंदाज और फॉर्म में पहले रहा करते थे। ब्रावो के फॉर्म को लेकर खुद कप्तान एम एस धोनी भी चिंतित हैं। और इसीलिए ब्रावो को प्ले ऑफ से पहले ज्यादा से ज्यादा मौके दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें भी मालूम है कि प्ले ऑफ के मुकाबलों में ब्रावो का क्या रोल रहने वाला है। ब्रावो डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करने के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, लेकिन आईपीएल के इस सीजन में उस रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में ड्वेन ब्रावो 12 मैच में 133 रन ही बना सके हैं। तो वहीं 12 मैच में 9 विकेट ही ले सके हैं।