Bray Wyatt passed away: WWE के पूर्व हैवीवेट चैंपियन Bray Wyatt (Windham Lawrence Rotunda) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. ब्रे वायट सिर्फ 36 साल के थे. उनके निधन की खबर से रेसलिंग (wrestling) जगत में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि वायट कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे. इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया था. बीमारी की वजह से वह रिंग और टेलीविजन से दूर थे, लेकिन आज उनके मौत की अचानक से खबर सामने आई.
बता दें कि ब्रे वायट WWE के खतरनाक रेसलर्स में से एक थे. उनका जन्म अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में 23 मई 1987 हुआ था. उनके निधन की खबर ट्रिपल एच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.
ट्रिपल एच ने ट्वीट कर दी जानकारी
ट्रिपल एच ने ट्वीट कर लिखा, अभी WWE हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का फोन आया, जिन्होंने हमें दुखद खबर दी कि हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा, जिन्हें ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है का आज अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम अनुरोध करते हैं कि इस समय हर कोई उनकी निजता का सम्मान करे.
रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रे वायट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. वह इसी साल की शुरुआत में COVID-19 का शिकार हुए थे. इससे उनकी दिल की बीमारी थोड़ी और बढ़ गई थी. जिस कारण अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई.
कैसा रहा Bray Wyatt का करियर
ब्रे वायट ने साल 2009 में फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में पहली बार डेब्यू किया था. अप्रैल 2009 में वह पहली बार टीवी पर दिखे थे. वायट दो बार WWE यूनिवर्सल और एक बार WWE चैंपियन रह चुके हैं. एक बार मैट हार्डी के साथ वह WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं. वहीं 2019 में Wyatt को WWE मेल रेसलर ऑफ द ईयर चुना गया था.
रोटुंडा और उनकी पूर्व पत्नी, सामंथा ने 2012 में शादी की. उनकी दो बेटियां हैं. 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. इस दौरान रोटुंडा और WWE रिंग अनाउंसर जोजो के एक साथ होने का खुलासा हुआ. जोजो ने 2019 में बेटे और 2020 में बेटे को जन्म दिया. पिछले साल जोजो और रोटुंडा की सगाई हुई थी.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें