नैनीताल। उत्तर प्रदेश के नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल आए एक टैक्सी चालक मनीष की दम घुटने से मौत हो गई। ठंड से बचने के लिए चालक ने कार के अंदर कोयले की अंगीठी जला ली और कंबल ओढ़कर सो गया, लेकिन जहरीली गैस से उसकी जान चली गई।यह पूरा मामला नैनीताल के सुखताल क्षेत्र की है।

शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला

बताया जा रहा है कि चालक ने रात में वाहन वहीं खड़ा किया था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक जब वह बाहर नहीं निकला तो पार्किंग में मौजूद कर्मचारियों को शक हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

READ MORE: वन भूमि सर्वे को लेकर हरीश रावत का आरोप, बोले- एक्ट की आड़ में हमारी वन पंचायतों को हड़पने का किया जा रहा प्रयास

मृतक की पहचान मनीष गंधार, निवासी सिरोहा यमुनापार, मथुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मौत का कारण अंगीठी से निकली जहरीली गैस माना जा रहा है।