Janja Lula Da Silva Abuses Elon Musk: ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी यानी ब्राजील की फर्स्ट लेडी (First Lady of Brazil) जान्जा लूला डी सिल्वा ने एलन मस्क को गाली दी है। जान्जा लूला डी सिल्वा ने शनिवार (16 नवंबर) को G20 के एक कार्यक्रम में अरबपति एलॉन मस्क के खिलाफ अपशब्द कहे। जान्जा ने ये बातें तब कहीं जब वह सोशल मीडिया को नियंत्रित करने की जरूरत पर बात कर रही थीं, ताकि गलत जानकारी को रोका जा सके। जान्जा का एलन मस्क को अपशब्द कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब एलन मस्क ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नवनीत राणा: ‘अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए किए गंदे इशारे, कुर्सियां फेंककर मारने की कोशिश…’, बीजेपी नेत्री ने अपने ऊपर हुए हमले की सुनाई आपबीती

दरअसल ब्राजील की फर्स्ट लेडी सोमवार और मंगलवार को होने वाले सबसे बड़े देशों के समूह G20 के रियो डी जेनेरियो शिखर सम्मेलन से पहले एक कार्यक्रम में बात की।  वह जब कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं तभी एक जहाज की आवाज सुनाई दी। उन्होंने मजाक करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह एलॉन मस्क है,” इसके बाद उन्होंने जोड़ा, “मैं तुमसे नहीं डरती, फ… यू, एलॉन मस्क।

Kailash Gehlot Resign: आप सरकार को बड़ा झटका, मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा, ‘शीशमहल’ और यमुना का जिक्र कर अरविंद केजरीवाल को लपेटे में लिया

मस्क ने भी दी प्रतिक्रिया

नकी टिप्पणी का वीडियो देखने के बाद एक हंसी के इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ब्राजील में वो अगला चुनाव हारने जा रही हैं। बता दें कि इस साल मस्क के सोशल मीडिया नेटवर्क X को ब्राज़ील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। ब्राजील में एक्स पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप भी लगा था।

Maharashtra: नागपुर में 14 करोड़ रुपये का सोना जब्त, एक दिन पहले मुंबई में पकड़ी गई थी 80 करोड़ की चांदी- 14 Crore Rupees Gold seized

ब्राजील में बंद हुआ एक्स

बता दें कि X प्लेटफॉर्म को ब्राजील में बैन किया जा चुका है, जिसकी वजह से यह चर्चा में बना है। इसके बैन करने की वजह फेक न्यूज को बढ़ावा देना और देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। इसके बाद Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) एक पोस्ट किया और बताया था कि X प्लेटफॉर्म का Algorithm कैसे काम करता है।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H