Brazil Will Not Buy Akash air Defense System: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के पांच दिन बाद ही ब्राजील ने भारत को बड़ा झटका दिया है। ब्राजील ने भारत का आकाश एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने से इंकार कर दिया है। ब्राजील ने भारत की ‘आकाश’ सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को खरीदने की बातचीत रोक दी है। इसके पीछे प्रदर्शन में कमी का हवाला दिया गया है। यह भारत के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के लिए एक झटका है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

अब ब्राजील का रुख यूरोप की रक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी MBDA की ओर हो गया है, जो Enhanced Modular Air Defence Solutions (EMADS) प्रदान करती है। यह प्रणाली नाटो देशों में पहले से इस्तेमाल की जा रही है और विश्वसनीय मानी जाती है।

‘मराठी नहीं बोलूंगा, चाहे जान से मार दो…’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद में एक्टर Pawan Singh की एंट्री, जानें और क्या बोले भोजपुरी स्टार

ब्राजीलियन मीडिया The Rio Times के हवाले से आ रही रिपोर्टों में कहा गया है कि ब्राजील की सेना और MBDA के बीच बातचीत करीब 1 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 4.7 अरब रिंगगिट) की डील के इर्द-गिर्द घूम रही है। यह लैटिन अमेरिका में हाल के वर्षों की सबसे बड़ी वायु रक्षा डील मानी जा रही है।

आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले उज्जवल निकम बनेंगे सांसद, पूर्व राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला समेत ये 3 लोगों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मनोनीत

हाई-स्पीड, लो-एल्टीट्यूड खतरों से निपटने में ‘आकाश’ फेल?

ब्राजीलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील ने ‘आकाश’ को हाई-स्पीड और लो-एल्टीट्यूड टारगेट्स के लिए कम उपयुक्त माना। आज के युद्ध में जब हाइब्रिड वॉरफेयर, ड्रोन हमले और स्मार्ट बम तेजी से इस्तेमाल हो रहे हैं, ऐसे में ब्राजील को लगता है कि आकाश इन खतरों से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है।

पंजाबी गैंगस्टरों और खालिस्तानी आतंकियों पर FBI का शिकंजा, NIA का मोस्ट वांटेड अपराधी पवित्र बटाला समेत 8 गिरफ्तार, सभी भारत से भागकर अमेरिका में छिपे बैठे थे

भारत की ‘आत्मनिर्भर’ रक्षा नीति को मिली चुनौती

यह फैसला भारत के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के लिए एक गंभीर चुनौती है। भारत ने ‘आकाश’ को अपने सबसे सफल घरेलू सिस्टम्स में से एक बताया है और इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रमोट कर रहा है। वहीं ब्राजील की नाराजगी यह दिखाती है कि विदेशी सेनाएं नाटो-मानकों वाली तकनीक को ज्यादा भरोसेमंद मानती हैं। जबकि भारत की सिस्टम्स को अभी उस स्तर तक पहुंचने के लिए और काम करना होगा।

अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m