दिल्ली। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनको कोरोना टेस्‍ट के बाद पॉजिटिव घोषित किया गया है। ब्राजील में कोरोना के चलते स्थिति भयावह होती जा रही है।

ब्राजील के राष्ट्रपति को सांस लेने परेशानी और फेफड़े में समस्या की वजह से कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए डॉक्टरों ने कहा था। जांच के बाद राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो में कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई। बोल्‍सोनारो ने अपने कोरोना पॉजि‍टिव होने की जानकारी खुद प्रेस कांफ्रेंस करके पत्रकारों को दी। राष्ट्रपति की प्रेस कांफ्रेंस में भी शारीरिक दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, जिसको लेकर ब्राज़ील की सोशल मीडिया पर लोग राष्ट्रपति पर निशाना साधने लगे।

दरअसल, ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्‍सोनारो की इस बात के लिए आलोचना होती रही है कि वे बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए अब तक भीड़-भाड़ में घूमते रहे हैं। उन्‍होंने शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं किया, जबकि ब्राजील में कोरोना के कारण गंभीर हालात बने हुए हैं और लगातार तेजी से मामले बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।