मुरादाबाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के दौरान ये चूक हुई है. जहां एक संदिग्ध व्यक्ति किशन लाल नाम का फर्जी आईडी पहनकर विधायक लिखी प्लेट लगी कार (UP 21 DD 5940) से अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. हालांकि पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें : मंत्री Vs विधायक : PWD के अफसरों को BSP का बताने को लेकर मिनिस्टर पर भड़के MLA, कहा- जब कारनामें उजागर करेंगे फिर छुपने की जगह नहीं मिलेगी

जब असली किशन लाल जाटव को मौके पर बुलाया गया तो फर्जीवाड़ा उजागर हो गया. इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पूरा मामला मझोला थाना क्षेत्र का है.