Airspace Breach In Trump Security: इस वक्त की बड़ी खबर अमेरिका से आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा (Donald Trump) में सेंध हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की से तीखी बहस के एक दिन बाद US राष्ट्रपति की हवाई क्षेत्र से सुरक्षा में सेंध की गई है। US राष्ट्रपति के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट के ऊपर से 3 एयरक्राफ्ट गुजरे। इसके बाद अमेरिकी सेना को F-16 फाइटर जेट को तैनात करना पड़ा। इन फाइटर जेट्स ने फ्लेयर्स का उपयोग कर विमानों को हवाई क्षेत्र से बाहर किया।

‘सारी फाइलें फेंक दूंगा…,’सुनवाई के दौरान अचानक गुस्से से लाल हुए Supreme Court के जस्टिस, बोले- हम भी हाई कोर्ट में रह चुके हैं

मिली जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा के पाम बीच पर सुबह 11:05 बजे, दोपहर 12:10 बजे और दोपहर 12:50 बजे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हुआष। यहीं पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का मार-ए-लागो रिसॉर्ट है।

पुणे बस रेप केस के दरिंदे की गर्लफ्रेंड का सनसनीखेज खुलासा, बोली- ‘वो मेरी दोस्तों के साथ भी…’, रेपिस्ट के माता-पिता से भी फूछताछ कर रही पुलिस

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह तीनों एयरक्राफ्ट नागरिक विमान थे। बैक टू बैक एयरक्राफ्ट गुजरने के बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने उक्त हवाई क्षेत्र में F-16 लड़ाकू विमानों को तैनात किया है।

मम्मी! पापा हम दोनों के साथ गंदा काम करते हैं… 56 साल के पिता ने दो बेटियों का कई बार रेप किया, गर्भवती हुई तो अबॉर्शन भी करवाया, पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ…?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m