दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम 5 सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास पहुँचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री बघेल सोनिया गांधी से राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा करने पहुँचे. वे इस दौरान अपने पंसद के उम्मीदवार का नाम सोनिया गांधी को दे सकते हैं.

वहीं इसके साथ ही बघेल छत्तीसगढ़ में जारी आईटी छापा की जानकारी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे. इस पूरे मसले पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से क्या कदम उठाए गए, सरकार का इस मामले में स्टैण्ड क्या है इस बारे में रिपोर्ट देंगे.

दिल्ली रवाना से पूर्व मुख्यमंत्री ने रायपुर में पत्रकारों चर्चा करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार राज्य में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. राज्य सरकार के खिलाफ महौल बनाने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार राज्य सरकार के खिलाफ राजनीति से प्रेरित कदम उठा रही है. हम केंद्र सरकार के राजनीतिक हथकंडे से डरने वाले नहीं है. इस पूरे मामले से राष्ट्रीय नेतृत्व को हम अवगत कराएंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा था कि राज्यसभा चुनाव पर चर्चा होगी.