रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी का हाईटेक बस विजय रथ पर सवार हो चुके हैं. विजय रथ के साथ जोगी ने अपने चुनाव प्रचार का तूफानी आगाज भी कर दिया है. जोगी अपने बंगले से विजय रथ पर सवार होकर निकले. जोगी ने अपने विजय अभियान की शुरुआत कांग्रेस की कब्जे वाली सीट रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की. जोगी बिरगांव स्थित मां बंजारी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ जोगी 10 विधानसभा क्षेत्र का दौरे पर निकल पड़े हैं. पहले चरण का समापन कोटा विधानसभा में रतनपुर मां महामंदिर में पूजा-अर्चना के साथ होगी.
हाईटेक बस में जोगी सहित कुल तीन लोग ही रहेंगे. इसमें जोगी के पीएसओ के साथ विधानसभा प्रत्याशी सवार रहेगा. बस में सभी सुविधा मौजूद रहेंगे. लिफ्ट के जरिए जोगी बस के ऊपर जा सकेंगे. यहां से वे कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे. बस में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम लगाया है जिससे 5 हजार तक की भीड़ को संबोधित कर सकते हैं.इसके ही बस में दिनचर्या की सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी. आज से लेकर 28 अगस्त तक जोगी रायपुर ग्रामीँँण से लेकर,  धरसींवा, भाटापारा, आरंग, बलौदाबाजार, कसडोल, मस्तुरी, बिलासपुर, बेलतरा और कोटा विधानसभा तक यात्रा करेंगे. इस दौरान सभी बड़े कस्बे एवं गांव में विशाल रोड शो के साथ दो दर्जन से अधिक आमसभा भी होगी. वहीं छत्तीसगढ़ के दों पवित्र नदी शिवनाथ और महानदी के कछारों में पड़ने वाले स्थित गांवों में नदी की महाआरती जोगी भी करेंगे. साथ ही नदीं को जीवित रखने का प्रण लिया जाएगा.