रायपुर- पुलिस मुख्यालय ने आज बड़े पैमाने पर पुलिस निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है.इसके तहत हाल ही में टीआई के रुप में पदोन्नत हुए अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है.पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक अमर सिंह कोमरे का नारायणपुर से कांकेर तबादला किया गया है.इसी तरह तेजनाथ सिंह को सूरजपुर से कोरिया,अंबर सिंह भारद्वाज को कबीरधाम से कांकेर,प्रदीप सोरी को  कबीरधाम से राजनांदगांव,भरतलाल बरेठ को राजनांदगांव से कबीरधाम,सोनल ग्वाला को राजनांदगांव से रायपुर,संतराम सोनी को  राजनांदगांव से कबीरधाम तबादला किया गया है.

इसी प्रकार सनत कुमार सोनवानी को राजनांदगांव से कबीरधाम,याकूब मेनन को राजनांदगांव से रायपुर,सूरज कुमार ध्रुव को राजनांदगांव से दुर्ग,मुकेश यादव को राजनांदगांव से कबीरधाम,मनोज कुमार प्रजापति को बलौदाबाजार से सरगुजा,राजेश कुमार साहू को बलौदाबाजार से राजनांदगांव,वेदवंती दरियो को धमतरी से गरियाबंद,प्रमोद कुमार किस्फोट्टो को कोरबा से बिलासपुर,हीरसिंह नेताम को रायपुर से धमतरी, अनूप वाजपेयी को रायपुर से महासमुंद,श्याम कुमार सिदार को कोरबा से बिलासपुर,अब्दुल कादिर खान को बस्तर से रायगढ़,रामचरण लहरी को बस्तर से रायगढ़ और दुर्गेश रावटे को धमतरी से कोरबा भेजा गया है.