सत्यपाल सिंह, रायपुर। राजधानी पुलिस ने आज अचनाक फूंडहर स्थित हिमालयन हाइट्स में करीब 70 जवानों के साथ दबिश दे दी. बड़ी संख्या में पुलिस की इस छापेमारी से अपार्टमेट्स में हड़कंप मच गया. लोगों घरों से निकलकर बाहर आ गए. पुलिस ने भी ताबातोड़ पूछताछ शुरू कर दी. सीएसपी कृष्णा पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने सैकड़ों मकानों की जांच-पड़ताल की.
पुलिस की इस तरह छापेमारी की वजह है मोहल्लेवासियों की ओर से मिली शिकायत ही थी. शिकायत ये थी कि अपार्टमेंट में कई कुछ लोगों संदिग्ध तरीके से रहते हैं आना-जाना करते हैं. वहीं सबसे बड़ी वजह दो दिन पूर्व हुई चाकूबाजी की घटना. घटना ये हुई थी कि दो लड़कें और दो लड़कियां आधीरात अपार्टमेंट के नीचे जन्मदिन मना रहे थे इस दौरान उन्होंने पटाखें भी फोड़े थे. एक परिवार ने मना किया तो उस पर चाकू से लड़कों ने हमला कर दिया था. हालांकि इस घटना के बाद चाकूबाजी करने वाले युवकों गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन मोहल्लेवासियों की शिकायत थी एक हिमालयन हाइट्स की जांच कर संदिग्ध लोगों के बारे में पता किया जाए. शिकायत ये भी थी यहां कुछ लोग अवैध गतिविधियों में लगे हुए हैं. किरायानामा भी बहुतों का नहीं बना है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.