रायपुर। शिक्षकों के लिए शर्मिंदगी की वजह बन रहे ऑनलाइन बायोमेट्रिक अटेंडेंस टैब के इस्तेमाल पर रोक लगाने की कवायद शुरु हो गई है. बलौदाबाजार-भाटापारा में टैब के इस्तेमाल पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है. राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक ने आदेश जारी किया है.

आपको बता दें शिक्षकों के अटेंडेंस के लिए स्कूलों में बांटे गए टेबलेट में ऑनलाइन अटेंडेंस के दौरान अश्लील तस्वीरें दिखाई दे रही है. राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में इस तरह की शिकायतें सामने आई है. इस दौरान सबसे ज्यादा अपमानित और शर्मिंदगी महिला शिक्षकों को झेलनी पड़ रही है. शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

अश्लील तस्वीर की शिकायत राजधानी दुर्ग, बालोद, जगदलपुर, बलौदाबाजार के बाद  से सामने आई है. राजधानी के डूंडा स्कूल में आनलाइन अटेंडेंस के दौरान जब वे बायोमेट्रिक टैब में थंब लगाते हैं उसी दौरान डिस्पले में अश्लील तस्वीरें आने लगती है. बलौदाबाजार के बरता और पलारी के शासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है.

देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RYm1xsCbHdo[/embedyt]