जम्मू कश्मीर. जम्मू के किश्तवाड़ अस्पताल के बाहर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस हमले में मेडिकल अस्सिटेंट चंद्रकांत शर्मा घायल हो गए, जबकि उनके पीएसओ की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि चंद्रकांत शर्मा आरएसएस से जुड़े हैं. हमले के बाद यहां पर सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भी मुठभेड़ होने की जानकारी है. दो आतंकियों द्वारा फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. बता दें कि किश्तवाड़ में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होना है.